महिला पर अत्याचार करने वाला फरार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस दिखाया सख्त संदेश

SHARE:

जिले में महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जांजगीर पुलिस ने एक फरार चल रहे आदतन अपराधी महेश यादव को गिरफ्तार कर कड़ा संदेश दिया है। आरोपी पर महिला को धमका कर मानसिक व शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप है।

 

महिला की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई

ग्राम देवरी, थाना सारागांव निवासी 51 वर्षीय महेश यादव वर्तमान में बरपाली चौक, चांपा में रह रहा था और लंबे समय से फरारी काट रहा था। 14 जून को पीड़िता द्वारा थाना जांजगीर में दर्ज कराई गई शिकायत में उसने आरोपी पर पिस्टल दिखाकर धमकाने और लगातार अत्याचार करने का आरोप लगाया था।

 

विशेष टीम बनाकर पुलिस ने दबोचा

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी की अगुवाई में की गई कार्रवाई में आरोपी को उसके ठिकाने से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपी ने कबूला अपराध, थार वाहन जब्त

पूछताछ के दौरान आरोपी ने महिला को धमकाने और शोषण की बात स्वीकार की। हालांकि, कथित पिस्टल नहीं मिली, पर पुलिस ने आरोपी का थार वाहन जब्त किया है। उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया।

 

जुलूस निकालकर अपराधियों को चेताया

पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालते हुए शहर में यह संदेश देने की कोशिश की कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई न केवल आरोपी के प्रभाव को खत्म करने के लिए की गई, बल्कि समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से भी थी।

 

टीम की रही अहम भूमिका

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, उपनिरीक्षक भवानी सिंह, प्रआर राजकुमार चंद्रा, आरक्षक नितिश विश्वकर्मा और वीरेन्द्र भैंना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now