कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी आम जनों की समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

SHARE:

महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जन चौपाल में आज 55 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने संबंधित विभाग को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जन चौपाल में ग्राम दलदली में नवीन आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत करने हेतु आवेदन किया गया, ग्राम डुमरडीह निवासी योगिता ने किसान किताब हेतु आवेदन, ग्राम मालीडीह निवासी खेमराज पटेल द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक कार्ड प्रदाय करने हेतु आवेदन, ग्राम बरोंडाबाजार निवासी दिलीप नामदेव द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना की राशि दिलाने हेतु आवेदन, ग्राम पंचायत मेमरा निवासी टीकेलाल यादव ने क़ाबिल काश्त भूमि का पट्टा दिलाने हेतु, ग्राम लाफिन खुर्द निवासी भगवतीन निषाद ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन किया। कलेक्टर श्री लंगेह ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now