जयपुर-आगरा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े कैंटर में घुसी कार, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

SHARE:

दौसा । जयपुर-आगरा एनएच-21 पर कलेक्ट्रेट चौराहे के पास आरटीओ ऑफिस के सामने शुक्रवार देर रातखड़े कैंटर में पीछे से कार जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं सहित 4 की मौत हो गई। कार में सवार लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। परिवहन दल ने वसूली के लिए सड़क किनारे कैंटर को रोक रखा था, जिससे हादसा हो गया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार कैंटर में फंस गई। सूचना मिलने पर डीएसपी रविप्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। कार को कैंटर से अलग कर शवों को आधे घंटे बाद निकाला जा सका। कार में फंसे हताहतों को काफी मशक्कत के बाद निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। हादसे में दीपांशु जाट (20), साक्षी (16), प्रमिला (40) और राजबाला जाट (60) निवासी खेड़ी साध जिला रोहतक हरियाणा की मौत हो गई। गौरतलब है कि हाईवे पर आरटीओ टीम की वसूली के दौरान पहले भी कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now