लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

SHARE:

कोलकाता   । बंगाल एक बार फिर लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले को लेकर सुर्खियों में है। महानगर कोलकाता के लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले के 3 आरोपियों को कोर्ट ने आज 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने 26 जून को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी आज सुबह हुई। घटना 25 जून को घटी थी। बता दे कि, दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके के एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कॉलेज का पूर्व छात्र और वर्तमान में पेशे से वकील बताया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच कॉलेज परिसर के अंदर घटी। पीड़िता ने घटना के तुरंत बाद कसबा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। आरोप है कि कॉलेज परिसर में ही तीन युवकों ने उसे जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया। शिकायत के बाद कसबा थाना पुलिस ने गुरुवार रात सिद्धार्थ शंकर राय शिशु उद्यान के पास से दो आरोपितों—मनोजित मिश्रा (31) और जायब अहमद (19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रात में ही तीसरे आरोपित प्रमित मुखर्जी (20 ) को भी ढूंढ निकाला गया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मनोजित मिश्रा को इस घटना का मुख्य आरोपी माना जा रहा है, जो उक्त कॉलेज का पूर्व छात्र और वर्तमान में वकालत कर रहा है। पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। साथ ही पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कराया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, वारदात कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर के गार्ड रूम में हुई।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now