खरोरा में किशोरी की लाश मिलने के मामले में रिश्तेदार युवक की तलाश

SHARE:

रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेल्दार सिवनी में मिली किशोरी लाश के मामले में पुलिस मृतका के दूर के रिश्तेदार युवक की तलाश कर रही है। मृतका उक्त संदेही युवक के साथ मोटरसायकल से निकली थी जो घर नही आई और दूसरे दिन उसकी लाश मिली। वहीं संदेही युवक अपनी बाईक भाटापारा रेलवे स्टेशन में पार्क कर फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 27/06/25 को लगभग 12 से 12:30 बजे करीब बेल्दार सिवनी से सूचना मिली की तोर्रा तालाब के खेत में एक अज्ञात लड़की मृत अवस्था में पड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल  पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई जिस पर मृतिका की पहचान कु.मुस्कान धीवर पिता ओझा राम धीवर उम्र– 16 वर्ष लगभग निवासी महामाया चौक बेल्दार सिवनी के रूप में की गई घटना पर सूचना कर्ता मुकेश कुमार फेकर पिता विशाल राम फेकर कि रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन लिया जाकर जांच कार्यवाही पर यह तथ्य सामने आया कि मृतिका कल दिनांक 26/06/25 को दोपहर को अपने एक दूर के रिस्तेदार ग्राम सकलोर सुहेला निवासी साहिल धीवर के साथ मोटरसाइकल में निकली थी और घर नहीं आई। घटना स्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम के साथ किया गया। वहीं घटना के बाद से साहिल धीवर अपने मोटरसाइकिल को रेलवे स्टेशन भाटापारा में खड़ा कर मोबाईल बंद कर गायब हो गया है। प्रकरण में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं तथा संदेही साहिल धीवर की तलाश हेतू विभिन्न टीम गठित संभावित स्थानो पर पता तलाश की जा रही हैं। लड़की के गुमने या बाहर जाने के संबंध मे संदेही के रिश्तेदार और परिचित के होने के कारण परिजनों द्वारा थाना में कोई सूचना अथवा रिपोर्ट नहीं किया था। 

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now