स्कूल के बाहर धर्मानांतरण का प्रसास,तीन महिलाएं पकड़ाई

SHARE:

रायपुर  । राजधानी रायपुर के माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला के बाहर शुक्रवार को धर्मांतरण का प्रयसा करने का मामला सामने आया है। यहां तीन महिलाएं बच्चों का चर्च से संबंधित जानकारी देती हुई मिली जिन्हें हिंदू संगठनों के सहयोग से सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया।
बताया जाता है कि महिलाओं की पहचान  विभा मसीह, पत्नी अजय मसीह, निवासी लभांडी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ममता चौहान, पत्नी दीपक चौहान, निवासी देवेन्द्र नगर नम्रता चौहान, पत्नी प्रकाश चौहान, निवासी देवेन्द्र नगर नाकमक महिलाएं माधव राव सप्रे स्कूल के पास खड़े होकर विद्यार्थियों से संवाद कर रही थीं और उन्हें चर्च आने के लिए प्रेरित कर रही थीं। जैसे ही स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी,उन्होंने तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला धार्मिक प्रभाव और धर्मांतरण की कोशिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह भी जांच कर रही है कि क्या इन महिलाओं का संबंध किसी बड़े नेटवर्क या संगठन से है। फिलहाल विवेचना जारी है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now