ई-ऑफिस संचालन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

SHARE:

शासकीय विभागों के अंतर्गत कार्यों को तीव्र गति से सम्पादित करने आफिस का होगा प्रयोग
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी विभागों के कार्यों के तीव्र सम्पादन हेतु ऑफिस को शासकीय कार्यों के लिए लागू किया जा रहा है। जिसके लिए जिले के समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ऑफिस के क्रियान्वयन एवं सुचारू संचालन हेतु सभी विभागों एवं कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यशाला में सभी विभागों के पत्राचार एवं फाइलिंग की विधि को ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला में नोटशीट निर्माण, पत्राचार, फाइलिंग, फाइल निर्माण आदि के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी समय में सभी विभागों का कार्य संचालन ऑफिस के माध्यम से किया जाना है। जिससे विभागों की सम्पूर्ण प्रक्रियाओं में तेजी आएगी और कार्यकुशलता भी बढ़ेगी।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now