27 को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से

SHARE:

जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर, टूरी हटरी, सदर बाजार में रथ सवार होकर निकलेंगे जगन्नाथ भगवान

रायपुर। राजधानी में 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। राजधानी के प्रमुख गायत्री नगर, टूरी हटरी तथा सदर बाजार से यह यात्रा निकलेगी। इसके पश्चात भगवान अपनी मौसी के यहां ठहरेंगे। मंदिर के प्रमुखों के अनुसार भक्तों को प्रसाद देने के लिए सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। मंदिर के प्रबंधकों के अनुसार महाप्रभु के नेत्रोत्सव आज खुलेंगे भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा, भजन कीर्तन होगा। राजधानी के मंगल बाजार ईदगाह भाठा, रामकुण्ड तथा अन्य स्थानों से भी रथयात्रा निकाली जाएगी। ज्ञातव्य है कि छग के अति प्राचीन जगन्नाथ मंदिर जो की टूरी हटरी पुरानी बस्ती में स्थित है वहां पर श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से गाजे बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाल भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है वहीं सदर बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी रथयात्रा के दिन विधिविधान से पूजन किया जाता है। पुजारी बाड़ा में भी भगवान जगन्नाथ का पूजन भक्तों के मध्य भक्तिभाव के साथ संपन्न किया जाता है। राजधानी का बड़ा आयोजन गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ प्रभु मंदिर में आयोजित किया जाता है जहां पर भगवान जगन्नाथ के रथ के पहिये को छग के राज्यपाल  सोने की झाडू लगाकर रस्म निभाकर मुख्यमंत्री के साथ स्वयं रथ खींचकर रथयात्रा का प्रारंभ करते हैं। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण करते हुए अपनी मौसी के घर जाते हैं। दस दिनों के पश्चात वे स्वयं भक्तों के साथ मंदिर में पुन: वापस आते हैं। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का पर्व केवल छग में अपितु संपूर्ण भारत में विशेषकर ओडिशा राज्य में भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा प्रात: 11 बजे निकलेगी। मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल छेरा पहरा की रस्म गायत्री नगर में अदा करेंगे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now