प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली

SHARE:

सार्वजनिक मार्ग पर बेजा कब्जा

 

बेजा कब्जा करने वाले पर कर्मचारी मेहरबानी

 

बेजा कब्जा करने वाले से राशि लेकर के प्रधानमंत्री आवास की राशि जारी

 

पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित

 

जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटौद में आजकल बेजा कब्जाधारी एवं कर्मचारी के बीच मिली भगत देखने को मिल रहा है। सरकार के महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं। पंचायत के पदाधिकारी बेजा कब्जाधारियों से राशि लेकर के आवास की राशि जारी कर रहे हैं। शासकीय व विवादित जमीन पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी वाले जमीन पर जिओ टेकिंग करके पैसों के लालच में आकर के पंचायत द्वारा प्रस्तावित सार्वजनिक धरसा मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के खातें में प्रधानमंत्री आवास की राशि को जारी कर दे रहे हैं। सार्वजनिक धरसा मार्ग पर अवैध मकान निर्माण रोकने के बजाए, अतिक्रमण करने वाले का साथ दे करके सार्वजनिक मार्ग को सदैव लिए बंद कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के लिए पात्र हितग्राहियों को भटकना पड़ा रहा है। आवास की राशि के लिए पदाधिकारी से गुहार लगाने की बावजूद भी राशि से वंचित होना पड़ रहा है और शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। इसके लिए शिकायत भी किया गया है परंतु बिना डर के बेजा कब्जाधारियों के अवैध मकान निर्माण में साथ दे रहे हैं व उनको लाभ दे रहे हैं। इससे बेखौफ हो करके बेजा कब्जाधारी अवैध मकान निर्माण कर रहे हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now