ग्राम रांका में 25-35 वर्ष की अज्ञात महिला का शव मिला, पुलिस ने की जनता से पहचान बताने की अपील

SHARE:

बेमेतरा । दिनांक 23 जून 2025 को जिला बेमेतरा के थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम रांका में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की उम्र करीबन 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है तथा शव लगभग 10-12 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। महिला ने पीले रंग की लाइनदार कुर्ती और काले रंग की लेगिंग पहन रखी थी। मृतका के दोनों हाथों में लाल और गुलाबी रंग की चूडिय़ाँ थीं तथा कानों में बाजारू झुमके पहने हुए थे। घटनास्थल पर एक गुलाबी रंग की लेडीज सैंडल भी पाई गई है पुलिस ने शव की पहचान के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है। यदि किसी को इस महिला के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के मोबाइल नंबर 9424229506 या कंट्रोल रूम बेमेतरा के नंबर 9479192013 पर तत्काल सूचना दें।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now