ईरान-इजरायल युद्ध से भारत में नौकरियों पर मंडराया खतरा, सर्वे में किया दावा

SHARE:

नईदिल्ली । ईरान-इजरायल युद्ध के बीच भू-राजनीतिक तनाव का असर भारतीय कंपनियों पर भी पडऩा शुरू हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 63 प्रतिशत कंपनियों ने इन परिस्थितियों में या तो भर्तियां रोकने या कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। दूसरी तरफ कुछ कंपनियां नए कर्मचारी अनुबंध के आधार पर या फ्रीलांस के तौर पर ले रही है। यह रिपोर्ट 12 मई से 6 जून के दौरान 2,006 कर्मचारियों के बीच हुए ऑनलाइन सर्वे पर आधारित है।
स्टाफिंग समाधान और मानव संसाधन सेवा प्रदाता जीनियस कंसल्टेंट्स के अनुसार, सर्वे में शामिल 63 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों ने कहा कि उनकी कंपनी या तो भर्ती रोक रही है या टीम का आकार घटा रही है। दूसरी तरफ 15 प्रतिशत ने बताया कि भू-राजनीतिक तनाव बढऩे के बीच अनुबंध-आधारित या फ्रीलांस भूमिकाओं की ओर बदलाव देखने को मिल रहा है। 36 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि युद्ध के हालात से उनकी वेतनवृद्धि, बोनस या मूल्यांकन प्रभावित हुआ है।
सर्वे में 21 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों ने यह भी बताया कि उन पर कार्य का दबाव बढ़ा है, जबकि 22 फीसदी ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार संपर्क या यात्रा बाधित होने का दावा किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 प्रतिशत कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि वे बेहद चिंतित हैं और पहले से ही चेतावनी के शुरुआती संकेत देख रहे हैं। दूसरी तरफ, 31 प्रतिशत का कहना था कि वे नौकरी के नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now