अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ससहा में हुआ भव्य योग कार्यक्रम

SHARE:

ससहा। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत ससहा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विद्यालय स्टाफ, छात्राओं और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य जय कुमार साहू उपस्थित रहे। उनके साथ ग्राम सरपंच श्रीमती कुसुम साहू, सचिव लखेश्वर यादव, छात्रावास अधीक्षक श्रीमती अंजली मधुकर, रोजगार सहायक प्रेमचंद साहू तथा विद्यालय की छात्राएं भी योगाभ्यास में सम्मिलित हुईं। योग सत्र के दौरान विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया गया और योग के शारीरिक व मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला गया। अतिथियों ने अपने वक्तव्यों में योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की और कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन को भी एकाग्र करता है। विद्यालय प्रबंधन और ग्राम पंचायत द्वारा इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाना था, जो पूरी तरह सफल रहा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now