छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे अमित शाह, नया रायपुर में एनएफएस की रखेंगे नींव, नक्सल क्षेत्र में जवानों से करेंगे मुलाकात

SHARE:

रायपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे नया रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (हृस्नस्) के कैंपस और फॉरेंसिक लैब का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों से संवाद कर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरुण देव गौतम सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। दोपहर 2:00 बजे नया रायपुर के सेक्टर-2 स्थित बंजारी में हृस्नस् और फॉरेंसिक लैब के निर्माण का भूमिपूजन। यह परियोजना करीब 40 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगी। गृहमंत्री का यह दौरा सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने और राज्य में फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now