दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की दस्तक जल्द, 4 दिन तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

SHARE:

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बारिश होने से लोगों को राहत मिली है, जिसके अगले कुछ दिन बरकरार रहने की उम्मीद है. दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से दिल्ली में मानसून को लेकर तारीख जारी कर दी गई है. इसमें कहा गया है कि इस साल तक 22 जून मानसून दिल्ली पहुंच सकता है. शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा बारिश और तेज हवाओं को लेकर चार दिन के येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं शाम के समय करीब 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में एयर चलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार दर्ज किया गया. गुरुवार को एक्यूआई 89 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शुक्रवार सुबह पूसा में 184, शादीपुर में 71, पंजाबी बाग में 69, नॉर्थ कैंपस डीयू में 59, मुंडका में 129, मंदिर मार्ग क्षेत्र में 51, वजीरपुर में 126, अशोक विहार में 68, द्वारका सेक्टर 8 में 96, एनएसआईटी द्वारका में 73, रोहिणी में 82, आरके पुरम में 66, चांदनी चौक में 62, लोदी रोड क्षेत्र में 53, जहांगीरपुरी में 104, आईटीओ क्षेत्र में 52, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 53, डीटीयू क्षेत्र में 85, बुराड़ी च्ॉसिंग में 51, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम क्षेत्र में 108, सिरीफोर्ट में 54, सोनिया विहार में 88 और नेहरू नगर में एक्यूआई 57 दर्ज किया गया.

 

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now