छत्तीसगढ़ से पुरी रथयात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन

SHARE:

रायपुर। रथयात्रा महापर्व 2025 के लिए छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने विशेष पहल की है। यात्रियों की सुविधा और यात्रा को सुगम बनाने के लिए गोंदिया से कटक और वापसी के लिए ट्रेन ऑन डिमांड (TOD) स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन 08893/08894 नंबर के साथ कुल 10 ट्रिप्स में संचालित होगी, जो श्रद्धालुओं को रथयात्रा के दौरान पुरी पहुंचने में मदद करेगी।

ट्रेन 08893 गोंदिया से कटक के लिए 26 जून, 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 5 जुलाई 2025 को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली, और महासमुंद जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर कटक पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 08894 कटक से गोंदिया के लिए 28 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 7 जुलाई 2025 को चलेगी।

यह ट्रेन कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, और टिटलागढ़ जैसे स्टेशनों से होकर गोंदिया पहुंचेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी टिकटें जल्द से जल्द बुक करें और ट्रेन के समय और उपलब्धता की जानकारी आधिकारिक रेलवे पोर्टल या स्टेशनों से प्राप्त करें।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now