हिमाचल में कहीं खाई में गिरी बस तो कहीं पलटा टेंपों ट्रैवलर, 3 लोगों की मौत, 38 यात्री घायल

SHARE:

मंडी/लाहौल स्पीति। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 17 यात्री घायल हो गए. वहीं, लाहौल स्पीति में एक टेंपों ट्रैवलर सड़क से नीचे पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 21 यात्री घायल हो गए. इन दोनों सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कुल 38 यात्री घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के पटड़ीघाट क्षेत्र में आज सवेरे एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह बस ढलवान से कलखर संपर्क मार्ग पर जा रही थी. इस दौरान ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण खो गया और बस सीधे 200 मीटर गहरे खाई में जा गिरी. जैसे ही बस खाई में गिरी हर ओर चीख पुकार मच गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक यात्री के दोनों पैर टूट गए. वहीं, बस में सवार 17 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय मौके पर पहुंचे. ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुट गए. घायलों को खाई से निकालकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया.
वहीं, दूसरी घटना जिला लाहौल-स्पीति से सामने आई है. जहां कोकसर-ग्राम्फू सड़क मार्ग पर एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया. हादसा बीते सोमवार की देर शाम का है. इस सड़क दुर्घटना में 2 यात्री की मौत हो गई है. जबकि 21 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही लाहौल स्पीति पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को मनाली अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की पहचान मोनिका (28 साल) और रवि गुप्ता (32 साल) के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के रहने वाला थे. एसपी लाहौल-स्पीति इल्मा अफरोज ने बताया, कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग में ग्राम्फू के पास एक टेंपो ट्रैवलर पलट गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 21 लोग घायल हो गए. जिनका मनाली अस्पताल में इलाज जारी है.

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now