नौकरी का झांसा देकर 5.38 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

रायपुर। आजाद चौक थाना क्षेत्र की एक महिला से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी मुकेश कुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को एस.ई.सी.एल. में क्लर्क पद पर पदस्थ बताकर महिला को झांसे में लिया और उसे नौकरी दिलाने का झूठा भरोसा दिलाया। यह मामला सितंबर 2024 का है, जब पीडि़ता को ऑनलाइन विवाह प्रस्ताव के माध्यम से मुकेश से संपर्क हुआ और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।
बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला को विश्वास में लेते हुए उसे नौकरी लगवाने का झांसा देकर कुल 5,38,000 रुपये अलग-अलग किश्तों में ले लिए। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया और महिला से संपर्क तोड़ दिया। पीडि़ता की शिकायत पर थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 72/25, धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जानकारी जुटाई। गहन अनुसंधान और सतत प्रयासों के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार साहू के कब्जे से 25,000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक प्रक्रिया में शामिल किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में एक बार फिर यह संदेश गया है कि ठगी जैसे अपराधों को बख्शा नहीं जाएगा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now