अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ महिला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

SHARE:

आरोपीया तीज बाई घसीया उम्र 52 वर्ष निवासी नथुआ पारा नवागढ़ थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांम्पा

 

आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

 

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप* के मार्ग दर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि नथुवा पारा नवागढ़ निवासी तीज बाई घसीया द्वारा अपने घर के कोला बाड़ी में हाथ भट्टी से बना अवैध कच्ची महुआ शराब को ग्राहकों को बिक्री करने रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से कुल अलग अलग पन्नी के पाउच में भारी *10 लीटर 700 एम एल अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1600/₹* को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपिया के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 14.06.25 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़, प्रधान आरक्षक मथुरा केशी, मआर. अभिलाषा साहू, आर. भुनेश्वर पटेल, श्याम कुमार शांते, एवम थाना स्टाफ का सराहनिय योगदान रहा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now