मातृत्व स्वास्थ्य व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

SHARE:

खैरागढ़। खैरागढ़ कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित जिले में संचालित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई, कलेक्टर ने मातृत्व स्वास्थ्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण सूचकांकों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन बिंदुओं पर विशेष कार्ययोजना बनाकर तत्परता से कार्य किया जाए,

 

बैठक में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत पंजीयन, चार या अधिक प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव और पूर्ण टीकाकरण जैसे प्रमुख मापदंडों में सुधार लाने हेतु लक्ष्यानुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए, कलेक्टर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के तहत प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को चिन्हांकित हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित करते हुए संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों से उनकी मैपिंग की जाए, ताकि समय पर सुरक्षित प्रसव कराया जा सके,

 

समीक्षा बैठक में मातृ मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर पर भी चर्चा की गई, कलेक्टर ने इन मामलों में गहराई से ऑडिट कर कारणों की पहचान करने और सुधारात्मक कदम उठाने के लिए विकासखंड मेडिकल अधिकारियों एवं बीपीएम को निर्देशित किया,उन्होंने स्पष्ट किया कि कम प्रगति वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी,

 

बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिले की रैंकिंग को सुधारने तथा मौसमी बीमारियों एवं आपदा प्रबंधन के तहत स्वास्थ्य विभाग के अमले को पूरी तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, मलेरिया, डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने तथा प्रचार-प्रसार में तेजी लाने की बात कही गई,

 

इसके अलावा समस्त पोर्टलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग एवं डाटा एंट्री को सुदृढ़ करने तथा एनसीडी कार्यक्रम (NCD) अंतर्गत निर्धारित सभी 12 पैकेज ऑफ सर्विसेज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए,सीएचओ के माध्यम से मॉनिटरिंग और डाटा एंट्री की सतत निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों एवं बीपीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई,

 

बैठक में कलेक्टर चंद्रवाल ने कहा कि अगली जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में सभी विभागीय कार्यक्रमों में विशेष उपलब्धि लाना अनिवार्य होगा, उन्होंने समस्त अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर समयबद्ध और प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए,

 

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं ऑफिस इंचार्ज ( ओआईसी) हेल्थ प्रेम कुमार पटेल द्वारा भी स्वास्थ्य अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना के साथ कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया,बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, डीपीएम सोनल ध्रुव, नोडल अधिकारीगण, डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट अकाउंट्स मैनेजर, विकासखंड मेडिकल अधिकारी, बीपीएम, सेक्टर इंचार्ज तथा स्वास्थ्य विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now