ड्राइवर ने मालिक की कार पर डाली बुरी नजर, चाबी चुराकर 7 लाख की टाटा हैक्सा ले उड़ा – चांपा पुलिस व साइबर टीम ने कुछ घंटों में किया गिरफ्तार

SHARE:

जांजगीर-चांपा। शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक नौकर ही मालिक की कार चुरा कर फरार हो गया। यह मामला तब सामने आया जब प्रार्थी पवन कुमार सोमानी, निवासी बरपाली चौक गुरुद्वारा के पास, ने 10 जून 2025 को चांपा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी चार पहिया वाहन टाटा हैक्सा (सीजी 11 ए पी 7788) जो उसने 9 जून को रात करीब 7 बजे गुरुद्वारा के सामने खड़ी की थी, अगली सुबह गायब मिली। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा। जांच के दौरान पाया गया कि प्रार्थी की श्री कृष्णा इंफ्रा डेवलपर फर्म में पूर्व में कार्यरत चालक दिपांशु लहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी किसान परसदा, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर, कुछ दिनों से बिना बताए अनुपस्थित था। उसके व्यवहार और गतिविधियों पर संदेह गहराने पर साइबर टीम ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को जयरामनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में दिपांशु ने कबूला कि वह पहले पवन सोमानी के यहाँ ड्राइवरी करता था और टाटा हेक्सा कार को देखकर उसे लालच आ गया। उसने पहले ही कार की चाबी चुरा ली थी और फिर सुनियोजित तरीके से कार को पार्किंग से चुरा कर फरार हो गया। उसका इरादा कार को अपने पास रखकर उसमें बुकिंग कर पैसे कमाने का था। आरोपी ने कार की नंबर प्लेट भी निकाल दी थी ताकि पहचान न हो सके। आरोपी के कब्जे से चोरी गई टाटा हैक्सा कार, जिसकी अनुमानित कीमत ₹7,00,000 बताई गई है, उसके गांव किसान परसदा से बरामद कर ली गई है। इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, उपनिरीक्षक विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शहबाज अहमद, श्रीकांत सिंह, सउनि अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार पांडेय, आरक्षक गोपेश्वर सिंह, माखन साहू एवं डिकेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now