अमरताल। अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह से विकास कार्य के लिए मांग किया गया था।जिसे देखते हुए अकलतरा विधायक ने विधायक निधि से 10लाख रु. स्वीकृत किया है। उपसरपंच श्री टीकाराम डहरिया द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत अमरताल के भाटापारा में शासकीय भवन नहीं है कांजी हाउस के पास शासकीय भूमि में भवन बनाने की मांग की गई। ग्राम पंचायत अमरताल सरपंच श्री मति नरेशिन मिथलेश बघेल, उपसरपंच श्री टीकाराम डहरिया, श्री कुंवर सिंह नारंग,श्री सेवक सिंह डहरिया, श्री तुलाराम डहरिया, श्री बाल्मीकि सोनवानी ने अकलतरा विधायक का आभार व्यक्त किया।




