पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, लोहे के हसिए से किया था हमला

SHARE:

धमतरी ।  नगरी थाना क्षेत्र के कोटपारा में घरेलू विवाद और पत्नी के चरित्र पर शक के चलते एक युवक ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटपारा निवासी 26 वर्षीय धनेश्वर पटेल ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे अपनी पत्नी मीनाक्षी पटेल की लोहे के हसिए से गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी इलाज के बाद घर लौटा था, जहां पत्नी द्वारा काम पर जाने के लिए कहने पर विवाद हुआ। पहले से ही पत्नी के चरित्र को लेकर शंका में जी रहे आरोपी ने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया और वारदात के बाद फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में अपराध क्रमांक 26/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मिले साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और सूचना के आधार पर उसे नगरी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया, जहां से वह भागने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का हसिया भी बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शरद ताम्रकार, उप निरीक्षक इंदल साहू, सउनि तानसिंह साहू, सउनि श्रीराम पटेल, प्रआर जीवन ध्रुव, योगेश साहू, योगेन्द्र साहू, सुशील यादव एवं मआर गंगा मरकाम की विशेष भूमिका रही।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now