जांजगीर। जिला सुकमा के थाना कोन्टा क्षेत्र में 09 जून 2025 को आईईडी विस्फोट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरपून्जे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज कचहरी चौक, जांजगीर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में उनकी शहादत को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया और दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के भूतपूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, मीडिया और पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। शहीद श्री आकाश राव गिरपून्जे की शहादत ने हर नागरिक को अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी है।




