सीएम विष्णु देव साय का चिंतन शिविर 2.0 आईआईएम रायपुर में शुरू

SHARE:

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आज (7 जून 2025) से भारतीय प्रबंधन संस्थान (ढ्ढढ्ढरू) रायपुर में शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा ढ्ढढ्ढरू रायपुर के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  शिविर के पहले दिन ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व और दूरदर्शी शासनÓ, ‘संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माणÓ, और ‘सक्षमता से सततता तक: विकास के लिए सार्वजनिक वित्त पर पुनर्विचारÓ जैसे अहम विषयों पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इस दो दिवसीय शिविर में कई जाने-माने विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे। इनमें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, ढ्ढढ्ढरू इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय, ढ्ढढ्ढरू अहमदाबाद के डॉ. रविंद्र ढोलकिया, प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल, पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक उदय माहुरकर, और ग्लोबल डिजिटल स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता शामिल हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now