सक्ती।विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यपाल पुरस्कृत नवाचारी शिक्षिका प्रतिभा यादव ने मिडिल स्कूल घोघरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरी, सहकारी सेवा समिति (मंडी ), घोघरी एवं सड़क किनारे में वृक्षारोपण किया गया l रोपित पौधों में करंज, गुलमोहर, शीशम, अमरुद, आम,, नीम आदि है l वृक्षारोपण समुदाय के साथ मिलकर किया गया जिसमे मनीराम चौहान ग्राम सरपंच. घोघरी, भानु प्रताप यादव ग्राम सचिव घोघरी, रेखा जायसवाल पंच, बसंती जायसवाल पंच प्रतिनिधि, गीता पटेल मितानिन, भुनेश्वर जायसवाल, नंदकुमार सिदार, राजकुमारी विन्ध्यराज, रोहित सिँह ओट्टी, राजेंद्र कुमार खूंटे, सूरज सिंह सिदार, सुनीता बरेठ आदि सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया l सभी ने रोपित पौधे की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लिया l शिक्षिका प्रतिभा यादव ने बताया की हमें पर्यावरण से आत्मीय लगाव होना चाहिए पृथ्वी पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना होगा धरती माँ और हरा भरा बनाना होगा l क्युकी पेड़ पौधे से ही जीवन है ,उन्होंने वृक्षारोपण पर आगे और कार्य करने को सोचा है जिसमे बच्चों को, समुदाय को जोड़कर कार्य करेंगें ताकि आज की पीढ़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके l अधिक से अधिक इस कार्य मे सहयोग कर सके l




