पर्यावरण दिवस में अनुकरणीय पहल ग्रामीणजनों को स्कूल की ओर से किया गया पौधा वितरण

SHARE:

सक्ती – भुवन चौहान।अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल की ओर से गांव की ग्रामीण जनों के घर-घर जाकर फलदार एवं छायादार पौधा वितरण किया गया वहीं पौधों को लगाकर उसका संरक्षण करने का आग्रह किया गया यह नेक कार्य निश्चित ही प्रशंसनीय है अंबेडकर स्कूल डायरेक्टर बी डी चौहान एवं शिक्षिकाओं का अनुकरणीय सोच रहा कि इस पर्यावरण दिवस में सभी के घर पौधा लगना अनिवार्य है जिसके तहत सभी शिक्षिकाओं ने गांव में घर-घर जाकर पौधा वितरण किया गया वहीं ग्रामीण जनों के साथ-साथ गांव के सरपंच जयंत कुमार जांगड़े स्कूल समिति के उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर राजीव डनसेना कृष्णा साहू राजेंद्र साहू के घर भी जाकर पौधा वितरण किया गया एवं उनके साथ पौधारोपण भी किया गया इस उपलक्ष्य में अंबेडकर स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल निकिता चौहान दीनू साहू पूनम साहू जूही केवट लता तुरी बिंदु तुरी प्रीति पटेल उपस्थित रहे यहां स्कूल हमेशा से अपने कार्यों के लिए आगे रहता है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now