राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, एम्स के दीक्षांत समारोह में होने वाली थीं शामिल

SHARE:

देवघर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है. राष्ट्रपति मुर्मू 11 जून को देवघर के एम्स में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाली थीं. उससे पहले बाबा धाम मंदिर में पूजा करने का भी कार्यक्रम था. लेकिन शुक्रवार देर शाम राष्ट्रपति भवन से सूचित करते हुए जिला प्रशासन और राज्य के अधिकारियों को यह जानकारी दी गई कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को देवघर नहीं पहुंचेंगी.
एम्स के निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रपति के देवघर आने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है. इसे देखते हुए एम्स का दीक्षांत समारोह भी फिलहाल के टाल दिया गया है. अब अगला शेड्यूल जारी होने के बाद ही दीक्षांत समारोह की तिथि तय की जाएगी. डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि शुक्रवार शाम को फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि 11 जून को होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति नहीं आ पाएंगी. इसके बाद देर शाम तक राष्ट्रपति भवन से पत्र जारी कर जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन को भी जानकारी साझा कर दी गई.
बता दें कि देर शाम तक जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारी में जुटा हुआ था. एम्स, एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और सर्किट हाउस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एम्स प्रबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्रियों को आमंत्रित भी किया गया था, लेकिन देर शाम जानकारी मिलने के बाद सारी तैयारियां रद्द कर दी गई है.

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now