कोरोना वायरस: नए मामलों में आ रही कमी, 5,755 पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या

SHARE:

नईदिल्ली। कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन पिछले 2 दिनों से 24 घंटे में मिलने वाले नए मरीज कम हुए हैं। 5 जून को 24 घंट में 564 नए मरीज मिले थे, इसके बाद 6 और 7 जून को रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या कम दर्ज की गई है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में 391 मरीज मिले हैं और इसके साथ ही भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 5,755 पहुंच गई है। 3 जून को 24 घंटे के अंदर 65 नए मरीज मिले थे, जिसके बाद भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,065 पहुंच गई थी। इसके बाद 4 जून को 276 मरीज मिले थे। 5 जून को 564 नए मरीज मिले थे और सक्रिय मरीज 5,866 पहुंच गई थी। फिर 6 जून को 498 नए मरीज मिले और शनिवार को पिछले 24 घंटे में 391 मरीज मिले हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में अब नए मरीज कम मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को सबसे अधिक मरीज केरल और गुजरात में मिले हैं। केरल में 127 और गुजरात में 102 नए मरीज मिले हैं।
इसके बाद दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 27, महाराष्ट्र में 29 और पश्चिम बंगाल में 26 मरीज मिले हैं। उत्तर प्रदेश में 3, कर्नाटक में 7 और राजस्थान में 1 नया मरीज पिछले 24 घंटे में मिला है।
केरल में कुल मरीजों की संख्या 1,806 हैं, जबकि अन्य प्रदेश 800 से नीचे हैं।
कोरोना वायरस की चपेट में आए 4 मरीजों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ा है, जिससे मौत का आंकड़ा 59 पहुंच गया है।
इसमें मध्य प्रदेश में एक 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो 9 महीने की गर्भवती थी। महाराष्ट्र में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग, केरल में 59 वर्षीय पुरुष और तमिलनाडु में 79 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।
मंत्रालय का कहना है कि सभी मृतक कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीडि़त थे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now