दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, बढ़ाई गई सीएम की सुरक्षा

SHARE:

नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं धमकी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सीएम की सुरक्षा और बढ़ा दी है. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. साथ ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित उनके घर के बाहर भी सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है. उधर मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर धमकी भरा फोन कॉल करने के पीछे क्या मकसद था. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी निकाली जा रही है.
दरअसल, गुरुवार देर रात गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को थाना कोतवाली में यूपी 112 कंट्रोल रूम को एक कॉल आई. इस दौरान कॉलर ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद तुरंत कंट्रोल रूम की तरफ से दिल्ली के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. इसके बाद पीआरवी, चीता और और थाने का लोकल फोर्स मौके पर पहुंचा. पुलिस ने जब कॉलर से संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला. इसपर व्यक्ति को ट्रेस करने के लिए पुलिस की तरफ से कई टीमों का गठन करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी श्लोक त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया.
एसीपी कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके का रहने वाला है. वह कचहरी में बतौर बैनामा लेखक कार्य करता है और शराब का आदी है. आरोपी का पत्नी से विवाद चल रहा है और उसने नशे की हालत में धमकी भरा कॉल किया था. जिस सिम से कॉल किया गया था वह गोरखपुर के पते पर रजिस्टर्ड है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही जांच एजेंसियां कॉलर की मंशा का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now