नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू ने निगम पर लगाया पक्षपात का आरोप, शिलापट्टिका से नाम हटाने पर जताया विरोध

SHARE:

मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मामले से कराया अवगत_ 

 कोरबा l कोरबा नगर पालिक निगम में एक नया विवाद तब सामने आया जब नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने शिलापट्टिका से नाम हटाए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले से भी अवगत कराया है,उनका आरोप है कि नेहरू नगर क्षेत्र में 14वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत 47 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नाली निर्माण योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में उनका नाम शिलापट्ट पर नहीं जोड़ा गया, जो कि जनप्रतिनिधि का सीधा अपमान है।

 

कृपाराम साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रभारी मंत्री अरुण साव द्वारा कार्यक्रम का भूमिपूजन किया गया था, लेकिन शिलालेख में स्थानीय पार्षद का नाम न होना पूरी प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण बनाता है। उन्होंने इसे निगम की लापरवाही और भाजपा सरकार की मनमानी बताते हुए कहा कि जब उस समय कांग्रेस का महापौर था, तब भी यह व्यवहार समझ से परे है।

 

उन्होंने यह भी उदाहरण दिया कि 23 अक्टूबर 2024 को वार्ड क्रमांक 32 और 34 में जब 14वें वित्त आयोग के तहत सड़क व विद्युत सुविधा कार्यों का उद्घाटन हुआ था, तो वहां के पार्षदों का नाम शिलापट्ट पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकित किया गया था। ऐसे में, उन्होंने सवाल उठाया कि उनके वार्ड में यह मानक क्यों नहीं अपनाया गया।

 

कृपाराम साहू ने मांग की है कि निगम जल्द से जल्द संशोधित शिलापट्ट तैयार कर उसमें उनका नाम शामिल करे और उसी के बाद स्थल पर शिलापट्ट स्थापित किया जाए।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now