कोरबा दर्री पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से 3910 किलोग्राम लोहे का कबाड़ और एक पिक-अप वाहन (CG12 BH 9123) जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर के निर्देशन में यह कार्रवाई दर्री डैम के पास पेट्रोलिंग के दौरान की गई। पकड़े गए आरोपियों में विकास टंडन (20), निवासी नीलगिरी बस्ती दर्री और बुधवार मंझवार (42), निवासी ग्राम केन्दई, शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपी वाहन में लदे लोहे के एंगल, रॉड, दरवाजे व अन्य सामान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके साथ ही वाहन कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106(1) के तहत कबाड़ और वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक ललित चंद्रा सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




