नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में इन दोनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रविवार देर शाम तेज आंधी और बारिश हुई. इसके बाद मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. तेज आंधी और बारिश के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में भी थोड़ी बहुत गिरावट देखी जा रही है.
मौसम विभाग की माने तो कल रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 98 से 45 प्रतिशत तक रिकार्ड हुआ. जहां तक बारिश का सवाल है तो रात साढ़े आठ बजे तक 16.8 मिमी दर्ज की गई.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज सोमवार को भी राजधानी दिल्ली में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है. हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है. अधिकतम 37 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है. सप्ताह भर तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री से नीचे ही रहेगा. मौसम विभाग ने 4 जून तक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटा की गति के साथ अस्थायी रूप से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएंगी.केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 8:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 165 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 135, गुरुग्राम 170, गाजियाबाद में 130, ग्रेटर नोएडा में 108 और नोएडा में 165 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के दो इलाकों में सबसे अधिक मुंडका में 209 वजीरपुर में 216 एक्यूआई बना हुआ है, जबकि राजधानी दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में एक वेरिएबल 100 सुपर 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 187, आनंद विहार में 194, अशोक विहार में 181, आया नगर में 164, बवाना में 160, चांदनी चौक में 138, मथुरा रोड में 196, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 142, वीडियो में 177, दिलशाद गार्डन में 175, आईटीओ में 123, जहांगीरपुरी में 196, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 147, लोधी रोड में 141, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 134 मंदिर मार्ग में 129, नरेला में 174, नेहरू नगर में 140, एनएसआईटी द्वारका में 163, ओखला फेस टू में 172, पटपडग़ंज में 172, आरके पुरम 137, रोहिणी में 194, शादीपुर में 136, सिरी फोर्ट 195, सोनिया विहार में 189, विवेक विहा में 145 अंक बना हुआ है




