धारसींवा ब्लॉक के सोंडरा गांव में “विकसित कृषि संकल्प अभियान (VKSA)” का आयोजन, किसानों ने उठाईं गंभीर समस्याएं

SHARE:

रायपुर जिले के धारसींवा ब्लॉक के सोंडरा गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान (VKSA) के तहत एक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपनी ज़मीनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा।

सभा के दौरान किसानों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

• उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट जल (एफ्लुएंट्स) का खेतों में बहना, जिससे मिट्टी और जल स्रोत बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल क्षति के बाद भी मुआवज़ा नहीं मिलना।

• बोरवेल खुदाई की अनुमति न मिलना, जिससे सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

• मिट्टी की गुणवत्ता में गिरावट के कारण फसल उत्पादन में लगातार कमी।

• स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं।

किसानों ने इन मुद्दों के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जताई।

विकसित कृषि संकल्प अभियान का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को जानना, उनके समाधान की दिशा में कार्य करना, और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है। इस प्रकार की सभाएं किसानों और प्रशासन के बीच संवाद की एक मजबूत कड़ी बन रही हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now