बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद किरण सिंह देव ने की कड़ी कार्रवाई, 7 कार्यकर्ता निष्कासित

SHARE:

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पार्टी अनुशासन तोड़ने और नगरी बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना के आरोप में सात कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई नगरी बीजेपी कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद की गई, जिसमें पार्टी कार्यालय को नुकसान पहुंचाने का आरोप इन कार्यकर्ताओं पर लगा है। निष्कासित कार्यकर्ताओं में निखिल साहू (युवा मोर्चा सदस्य), शैलेंद्र धेनु (सेवक अध्यक्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मंडल नगरी), भोला शर्मा, गज्जू शर्मा, संत कोठारी, सुनील निर्मलकर और एक अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस कार्रवाई को अनुशासनहीनता और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोपों के आधार पर बताया है।

नगरी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना-

जानकारी के अनुसार, नगरी बीजेपी कार्यालय में कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद स्थानीय नेतृत्व ने इसकी शिकायत प्रदेश नेतृत्व से की। इस घटना को पार्टी के लिए अत्यंत निंदनीय माना गया, क्योंकि यह न केवल पार्टी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला था, बल्कि संगठन की एकता और अनुशासन को भी चुनौती देता था। किरण सिंह देव ने कहा, पार्टी में अनुशासन सर्वाेपरि है। ऐसी गतिविधियां जो संगठन की छवि को धूमिल करती हैं, बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now