विकसित कृषि संकल्प अभियान: कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

SHARE:

29 मई से 12 जून तक चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान

जांजगीर-चांपा/ विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट परिसर से किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री ललित मोहन सहित उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

विकसित कृषि संकल्प अभियान का उद्देश्य कृषकों को नवविकसित फसल किस्मों एवं कृषि तकनीकों की जानकारी, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन, मृदा स्वास्थ्य पत्रक की अनुशंसाओं के आधार पर रसायनिक उर्वरकों के संतुलित तथा वैकल्पिक उपयोग के संबंध में जागरूक करना है। इसके साथ ही कृषकों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं एवं कृषकों द्वारा किये जा रहे नवाचारों का संकलन करते हुए अनुसंधान की कार्यनीति का निर्धारण करना है। इस दौरान ड्रोन तथा स्थानीय स्तर पर निर्मित करने योग्य कृषि आदानों के जीवंत प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा। उप संचालक कृषि ने बताया कि प्रत्येक दल के साथ एक ’’कृषि रथ’’ रहेगा ये टीम प्रतिदिन 6 ग्रामों में पहुंचकर किसानों के साथ वैज्ञानिक परिचर्चा करेंगी। 29 मई से 12 जून तक जिले में ब्लाक नवागढ़ में 20 ग्रामों में शिविर, बम्हनीडीह में 14 शिविर, पामगढ़ में 14 शिविर, अकलतरा में 14 शिविर, बलौदा 16 शिविर कुल 78 शिविरों का आयोजन किया जावेगा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now