अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

बिलासपुर। जिले की थाना तखतपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब का विक्रय करते हुए एक आरोपी को गिरप्ऊ्तार किया है तथा उसके पास से 5.400 लीटर शराब जप्त किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा- 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। दिनाँक 28.05.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर  बिक्री हेतु पैदल नहर के रास्ते से पंडरिया निगारबंद की ओर जा रहा है। सूचना तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर बताये मुखबीर के बताये हुए हुलिये के व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई जिसमें उसने  अपना नाम दिलीप कुमार साहू पिता मनहरण लाल साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम निगारबंद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर रहने वाला बताया तथा तलाशी लेने पर उसके कब्जे मे रखे एक नीले सफेद रंग के तात के झोले के अंदर रखे 26 नग प्लेन मदिरा शराब व 04 नग मसाला शराब कुल जुमला शराब 5.400 लीटर किमती 2480 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2)  आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now