पंडीराम मंडावी को पद्मश्री मिलने पर अमित शाह ने दी बधाई, खूबलाल ध्रुव ने जताई खुशी

SHARE:

बस्तर की प्रतिभाओं को मिल रहा राष्ट्रीय मंच : खूबलाल ध्रुव

रायपुर/- भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने कहा कि बस्तर के माटी पुत्र पंडीराम मंडावी को पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाना पूरे छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने स्वयं पंडीराम मंडावी से भेंट कर उन्हें बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।

खूबलाल ध्रुव ने कहा कि यह सम्मान न केवल मंडावी जी के जीवन भर के कार्यों की स्वीकृति है, बल्कि यह बस्तर की सांस्कृतिक विरासत और उसकी प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय पहचान दिलाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प से बस्तर में स्थायी शांति की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। इसका परिणाम है कि आज बस्तर की प्रतिभाओं को देश और दुनिया के सामने आने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और सुरक्षा बलों के सहयोग से बस्तर अब बदलाव के रास्ते पर है और यहां की जनजातीय संस्कृति, कला और परंपराएं सम्मान पा रही हैं। यह न सिर्फ एक व्यक्ति की उपलब्धि है, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की गौरवपूर्ण मान्यता है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now