छत्तीसगढ़ में फिर लौट रहा कोरोना, रायपुर और दुर्ग से मिले दो नए मरीज

SHARE:

रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। सोमवार को रायपुर और दुर्ग जिलों से दो नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के अवंति विहार इलाके की लगभग 50 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे संक्रमण का स्रोत स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल महिला का इलाज रूरूढ्ढ नारायणा अस्पताल में चल रहा है। वहीं, दुर्ग जिले में भी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और यदि किसी में संक्रमण के लक्षण नजर आएं तो तुरंत टेस्ट करवाएं और चिकित्सकीय सलाह लें।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now