अजीत जोगी की प्रतिमा का अपमान: जेसीसीजे का आक्रोश, प्रतिमा पुनर्स्थापना तक अमित जोगी का आमरण अनशन

SHARE:

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ज्योतिपुर चौक से हटाकर कचरे में फेंके जाने की घटना को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कड़ा विरोध जताया है। पार्टी ने इसे छत्तीसगढ़ की अस्मिता और जनभावनाओं पर हमला बताते हुए तत्काल प्रतिमा की पुनर्स्थापना और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ऐलान किया कि जब तक प्रतिमा पुनर्स्थापित नहीं होती, वे आमरण अनशन पर रहेंगे। उन्होंने कहा, “या तो जोगी जी की प्रतिमा लगेगी, या मेरी अर्थी उठेगी।” युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि प्रतिमा हटाना युवाओं के स्वाभिमान पर हमला है। छात्र संघ अध्यक्ष अंकुर आजाद ने इसे छत्तीसगढ़िया अस्मिता का अपमान बताया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पार्टी ने एक मांगपत्र जारी कर कहा है कि प्रतिमा 24 घंटे के भीतर पुनः लगाई जाए, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर हो, और दोषियों को सजा दी जाए। कार्यक्रम में संगठन महामंत्री सौरभ झा, नवीन अग्रवाल, योगेंद्र देवांगन सहित कई नेता उपस्थित थे। जनता कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। यह लड़ाई केवल एक प्रतिमा की नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now