झाखरपारा जगन्नाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु भक्तजनों ने कुंभ भराई शुभ अवसर पर निभाई अपनी सहभागिता 

SHARE:

   देवभोग – आज 22 मई, दिन -गुरूवार को झाखरपारा में नवनिर्माण भगवान जगन्नाथ मंदिर का कुंभ भराई शुभ मुहूर्त कार्य का आयोजन रखा गया था।आज के इस कुंभ भराई कार्यक्रम में गांव के आस पास पड़ोस गांव के श्रृद्धालु भक्त जनों ने अपने स्वेच्छा से कुंभ में अनेक प्रकार के अन्न, बहुमूल्य रत्नों का किया समर्पण। कुंभ भराई कार्य को आकर्षित एवं भव्य रूप से मनायी जाने डूमरबाहाल के संकीर्तन मण्डली का आयोजन किया गया। कुंभ भराई कार्यक्रम में राजनीति दलों के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में से , बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी उड़िसा राज्य के पूर्व एमएलए रमेश मांझी व जनपद पंचायत अध्यक्ष पद्मलया निधी की उपस्थिति में जगन्नाथ मंदिर कुंभ भराई कार्य को निरंतर अतिथियों के आगमन तक जारी रखते हुए सफल पूर्वक कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now