मोर गांव-स्वच्छ गांव” के थीम पर हुआ स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ

SHARE:

12 मई से 18 मई 2025 तक होगा स्वछता सप्ताह का आयोजन

बेमेतरा l जिले मे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के तहत मोर गांव-स्वच्छ गांव” के थीम पर 12 मई से 18 मई 2025 तक स्वछता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह सप्ताह स्वच्छता, साफ-सफाई और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे सफाई अभियान, स्वच्छता जागरूकता अभियान और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

स्वच्छता सप्ताह का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताना, स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना, एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाना है। स्वछता सप्ताह का शुभारंभ आज सोमवार 12 मई को पंचायत कार्यालयों से स्वच्छता शपथ एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई से प्रारंभ किया गया। इस हेतु ग्राम कोटवार या चौकिदार के माध्यम से कचरा कलेक्शन एवं यूजर्स चार्ज हेतु पूरे गाँव में मुनादी करवाई गई।

 

स्वछता सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले गतिविधियां

 

सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान आयोजित किया जायेगा। स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संगोष्ठियां, व्याख्यान, और अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता के महत्व के बारे में चर्चा करने के लिए संगोष्ठियां और व्याख्यान आयोजित किये जाएंगे। स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग, निबंध, या भाषण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किया जायेगा। स्थानीय स्तर पर स्वच्छता अभियान आयोजित किए जा सकते हैं, जैसे कि गांव में सफाई अभियान या स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद अग्रवाल ने जिलेवासियों से अपील किए है कि स्वच्छता सप्ताह में भाग लेकर अपने समुदाय और देश को स्वच्छ बनाने में योगदान करें।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now