ज्ञान मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया

SHARE:

नवागढ़। श्रीमती दामिनी देवी शिक्षण समिति नवागढ़ द्वारा संचालित ज्ञान मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ के छात्रों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमे इस वर्ष की हाई स्कूल परीक्षा में कांची देवांगन 93.5%, प्रकाश धीवर 91%, मुस्कान साहू 90.16%, काजल साहू 89.6%, कुसुम सूर्यवंशी 87.5%,गौरव कश्यप 86.33%, प्रियांशु साहू 85.5%, गीतेश कश्यप 85.33%, दिव्या कोसले 85.33%, तुमेश कुमार 84.5%, चंद्रभान श्रीवास 84%, साक्षी टंडन 83%, रोशन कुमार 82.66%, तथा 30 बच्चों ने 70 से ऊपर का प्रतिशत प्राप्त करते हुए 44 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी पर परीक्षा उत्तीर्ण किये, साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा मे तानी रायसगर 87.4%, रवीना टंडन 85.4%, साधना 85%, दिव्या श्रीवास 84.4% , प्रिया साहू 81.6%, चंचल साहू 76.2%, अनुसुइया सोनवानी 74.8%, जतिन कुमार 74.4%, भामिनी 70.8% तथा 26 बच्चों ने पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय ही नही अपितु अपने पालकों का और नगर तथा जिले का नाम रोशन किया है । विद्यालय संचालक श्री घनश्याम जलतारे जी, प्रिंसिपल श्रीमती मीना धीवर जी, वॉइस प्रिंसिपल श्री रामकृपाल आदित्य जी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा तथा इन बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु मिठाई खिलाकर शुभ आशीष प्रदान कर इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं किये ।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now