जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली सूअर ने किया हमला, तीन घायल

SHARE:

  कोरबा जिले के गुरसिया बीट के नेटीभैसा जंगल में शनिवार सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर एक जंगली सूअर ने हमला कर दिया। घटना में तीन ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें 18 वर्षीय सुहानी पिता जय करण, 42 वर्षीय पवारो बाई पति हिरा और 80 वर्षीय गंभीर साय पिता कुमार साय शामिल हैं। इनमें सुहानी की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग 10–12 लोग जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे, तभी एक मादा जंगली सूअर अचानक सामने आ गई और हमला कर दिया। भगदड़ मचने से तीन लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। अन्य ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए घायलों को करीब दो किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। 112 की सहायता से घायलों को पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने तत्काल उपचार किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और घायलों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। विभाग ने अपील की है कि ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान जंगल में पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now