सूरजपुर/प्रतापपुर l ग्राम सौंतार में हुई एक युवक की संदिग्ध हत्या के मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 8 मई 2025 की सुबह का है, जब ग्रामवासी सीपन साय पैंकरा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति गांव की एक लड़की के घर में घुसकर उसका गला दबा रहा था। शोर सुनकर लड़की की मां ने बीच-बचाव किया, जिसे आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया। हल्ला सुनकर अमरलाल, सोदी और एक अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। बाद में आरोपी की पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई, जिसकी सुबह मृत्यु हो गई।जांच में यह सामने आया कि दीपक सिंह की मौत अमरलाल, सोदी और तीसरे व्यक्ति द्वारा की गई पिटाई से हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 127(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में टीम ने अमरलाल (उम्र 45, ग्राम सौंतार) और सोदी (उम्र 40, ग्राम खड़गवां) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा और रस्सी बरामद की गई।मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी सौरभ उईके के मार्गदर्शन में पुलिस टीम सक्रिय रही।




